एडवोकेट संजय बसु ईडी के खिलाफ हाई कोर्ट में

लगाया परेशान करने का आरोप, सुनवायी आज
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : हाई कोर्ट के एडवोकेट संजय बसु ने हाई कोर्ट में एक रिट दायर की है। इसमें ईडी के खिलाफ उन्हें बिलावजह परेशान करने का आरोप लगाया गया है। यहां गौरतलब है कि ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए फिर से बुधवार को तलब किया है। जस्टिस आईपी मुखर्जी और जस्टिस विश्वरूप चौधरी के डिविजन बेंच ने बुधवार को इस मामले की सुनवायी की जाने का आदेश दिया है। डिविजन बेंच ने मंगलवार को कोई अंतरिम आदेश देने से इनकार कर दिया।
कुछ चिटफंड कंपनियों के मामले की जांच कर रहे ईडी के अफसरों ने एडवोकेट बसु के आवास की तलाशी ली थी। दिल्ली से आए ईडी के अफसर के नेतृत्व में एक मार्च को तलाशी ली गई थी। करीब 22 घंटे की तलाशी के बाद उनके घर से ईडी के अफसरों ने कुछ कागजात अपने कब्जे में लिया था। इसके बाद बुधवार को उन्हें पूछताछ के लिए ईडी के अफसरों ने तलब किया है। उनकी तरफ से पैरवी करते हुए एडवोकेट सप्तांशु बसु ने कहा कि कुछ चिटफंड कंपनियों के मामले में उन्होंने एडवोकेट के रूप में पैरवी की थी। अब ईडी के अफसर उन्हें तलब करके उन पर मानसिक दबाव बना रहे हैं। इससे पहले पूछताछ में उन्होंने ईडी के अफसरों के सवालों का सटीक जवाब दिया था। एडवोकेट बसु का मामला मेंशन किए जाते समय डीएसजी धीरज त्रिवेदी और बिल्वदल भट्टाचार्या कोर्ट में मौजूद थे। डिविजन बेंच के आदेश पर उन्हें पिटिशन की कापी दी गई। एडवोकेट बसु को आशंका है कि ईडी के अफसर पूछताछ के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर सकते हैं। इसीलिए यह रिट दायर की गई है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

केएलसी में दो दिनों से लापता किशोरी का शव भेरी से मिला

हाथ-मुंह बंधा हुआ ‌पाया गया है शव सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : महानगर में दो दिनों से लापता किशोरी का शव एक भेरी से बरामद किया गया। घटना आगे पढ़ें »

पत्नी का हुआ था तीन बार गर्भपात, बच्चा पाने के लिए तांत्रिक के कहने पर बच्ची की बलि चढ़ायी!

तिलजला हत्याकांड में गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस के समक्ष किया खुलासा नवरात्रि में बच्ची की बलि देने पर पत्नी को होगा बच्चा बच्ची का यौन शौषण कर आगे पढ़ें »

ऊपर