एडवोकेट संजय बसु ईडी के खिलाफ हाई कोर्ट में

Fallback Image

लगाया परेशान करने का आरोप, सुनवायी आज
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : हाई कोर्ट के एडवोकेट संजय बसु ने हाई कोर्ट में एक रिट दायर की है। इसमें ईडी के खिलाफ उन्हें बिलावजह परेशान करने का आरोप लगाया गया है। यहां गौरतलब है कि ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए फिर से बुधवार को तलब किया है। जस्टिस आईपी मुखर्जी और जस्टिस विश्वरूप चौधरी के डिविजन बेंच ने बुधवार को इस मामले की सुनवायी की जाने का आदेश दिया है। डिविजन बेंच ने मंगलवार को कोई अंतरिम आदेश देने से इनकार कर दिया।
कुछ चिटफंड कंपनियों के मामले की जांच कर रहे ईडी के अफसरों ने एडवोकेट बसु के आवास की तलाशी ली थी। दिल्ली से आए ईडी के अफसर के नेतृत्व में एक मार्च को तलाशी ली गई थी। करीब 22 घंटे की तलाशी के बाद उनके घर से ईडी के अफसरों ने कुछ कागजात अपने कब्जे में लिया था। इसके बाद बुधवार को उन्हें पूछताछ के लिए ईडी के अफसरों ने तलब किया है। उनकी तरफ से पैरवी करते हुए एडवोकेट सप्तांशु बसु ने कहा कि कुछ चिटफंड कंपनियों के मामले में उन्होंने एडवोकेट के रूप में पैरवी की थी। अब ईडी के अफसर उन्हें तलब करके उन पर मानसिक दबाव बना रहे हैं। इससे पहले पूछताछ में उन्होंने ईडी के अफसरों के सवालों का सटीक जवाब दिया था। एडवोकेट बसु का मामला मेंशन किए जाते समय डीएसजी धीरज त्रिवेदी और बिल्वदल भट्टाचार्या कोर्ट में मौजूद थे। डिविजन बेंच के आदेश पर उन्हें पिटिशन की कापी दी गई। एडवोकेट बसु को आशंका है कि ईडी के अफसर पूछताछ के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर सकते हैं। इसीलिए यह रिट दायर की गई है।

Visited 135 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Likes-Comments के लिए चलती कार के दरवाजे से लटका शख्स, दंग करेगा खौफनाक स्टंट का Video

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट की चाह में लोग आए रोज ही कुछ न कुछ ऐसा करते हैं, जो चर्चाओं का आगे पढ़ें »

ऊपर