
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आगामी 27 फरवरी को सागरदिघी में उपचुनाव होने वाला है। हालांकि वर्ष 2022 की 20 फरवरी को राज्य के एक और मंत्री साधन पाण्डे के निधन के बाद खाली हुई सीट मानिकतला विधानसभा में उपचुनाव अभी तक नहीं हुआ है। यहां चुनाव की घोषणा भी चुनाव आयोग द्वारा नहीं की गयी। नियमों के अनुसार, कोई भी लोकसभा या विधानसभा सीट खाली होने पर 6 महीने के अंदर वहां चुनाव कराना होता है। इस नियम का उल्लेख करते हुए प्रदेश कांग्रेेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी दी है।