उच्च माध्यमिक की परीक्षार्थियों के लिए हावड़ा व सियालदह से अतिरिक्त स्टोपेज

परीक्षा देने और वहां से लौटने के दौरान परीक्षार्थियाें को होगी सुविधा
कोलकाता : आगामी दिनों में होनेवाली उच्च माध्यमिक की परीक्षा को देखते हुए पूर्व रेलवे की ओर से हावड़ा व सियालदह डिविजन में कई स्टेशनों पर अस्थायी अतिरिक्त स्टोपेज दिये गये हैं। इस बारे में पूर्व रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा कि दरअसल परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत न हो। इसलिए ऐसा किया गया है ताकि परीक्षार्थी अपने सेंटर उक्त स्टोपेज के जरिये आसानी से पहुंच सकेंगे। वहीं परीक्षा देने के बाद छात्र वापस उसी स्टोपेज के जरिये अपने घर लौट पायेंगे। ये स्टोपेज आगामी 11 दिनों के लिए होंगे। इनमें 14 मार्च,16 मार्च, 17 मार्च, 18 मार्च, 20 मार्च, 21 मार्च, 22 मार्च, 23 मार्च, 24 मार्च, 25 मार्च एवं 27 मार्च होंगे।
सियालदह डिविजन : सियालदह डिविजन में ये ईएमयू पैसेंजर लोकल सुबह 8 से 10 बजे एवं दोपहर 1.15 से 3.15 बजे के बीच सियालदह-रानाघाट सेक्शन के पालता, जगदल, काकीनाड़ा और प्याराडांगा स्टेशन से ये स्टोपेज देंगे। बारासात-बनगांव सेक्शन के बीच सनहाटी हाल्ट स्टेशन पर स्टोपेज होगा। ये लोकल ट्रेनें इन स्टोपेज पर इतने बजे रूकेंगी। जो कि निम्नलिखित हैं।
लोकल ट्रेन स्टोपेज एवं समय
सियालदह – कृष्णनगरसिटी पालता, जगदल, काकीनाड़ा सुबह 8:24, 8:32 एवं 08:44 बजे
सियालदह – कटवा जगदल, काकीनाड़ा सुबह 8:57 एवं 9:00 बजे
कृष्णनगर सिटी – सियालदह पालता, जगदल, 08:24 एवं 08:35 बजे
गेदे – सियालदह जगदल, काकीनाड़ा 08:56 एवं 08:58 बजे
लालगोला – सियालदह – लालगोला पालता, जगदल, काकीनाड़ा 9:07, 09:09 व 09:16 बजे एवं 1:21, 1:23, 1:29, 2:09, 2:12, 2:14, 2:22, 3:09, 3:11 एवं 3:20 बजे
शांतिपुर – सियालदह – शांतिपुर जगदल 9:54 एवं 1.47 बजे
बारासात – बनगांव सानहाटी हाल्ट 09:07 बजे
बनगांव – बारासात सानहाटी हाल्ट 09:55 बजे
कोलकाता – लालगोला पालता, जगदल, काकीनाड़ा 2:43, 2:52 एवं 2 :54 बजे
कृष्णनगर सिटी – सियालदह जगदल, प्याराडांगा 1:23 व 2:51 बजे
हावड़ा डिविजन
13017/13018 गनदेवता एक्सप्रेस एवं 13028 अजीमगंज – हावड़ा कविगुरू एक्सप्रेस लोहापुर स्टेशन पर रूकेगी। इनमें 14 मार्च,16 मार्च, 18 मार्च, 20 मार्च, 22 मार्च, 23 मार्च, 25 मार्च एवं 27 मार्च होंगे।
36830 बर्दवान –हावड़ा ईएमयू लोकल वाया कोर्ड (बर्दवान से छूटेगी 8:35 बजे) जो बेलमुड़ी, जनाई रोड व डानकुनी स्टेशन पर 1 मिनट के लिए रूकेगी। इनमें 14 मार्च,16 मार्च, 17 मार्च, 18 मार्च, 20 मार्च, 21 मार्च, 22 मार्च, 23 मार्च, 24 मार्च, 25 मार्च एवं 27 मार्च होंगे।

शेयर करें

मुख्य समाचार

सैंडी साहा के घर में चोरी!

कोलकाता: सहकर्मी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी तो उनके साथ खड़े हो गयें यूट्यूब के सैंडी साहा और अब उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ी! आगे पढ़ें »

कमरहट्टी में ‘ऑटो ऑन कॉल’ से ​मिल पायेगी ऑटो बुक करने की सुविधा

देर रात व मेडिकल सुविधाओं को भी किया गया है इसमें शामिल अन्य पालिकाओं में भी की जायेगी इसकी शुरुआत कमरहट्टी : एप कैब बुक करने और आगे पढ़ें »

ऊपर