
बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में आएंगे गौतम अडानी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एशिया के जानेमाने बिजनेस टाइकून गौतम अडानी ने नवान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मुलाकात की। गुरुवार की शाम नवान्न में करीब एक घंटे तक यह बैठक हुई, जिसमें सांसद व तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बंद्योपाध्याय मौजूद थे। सूत्रों की माने तो गौतम अडानी बंगाल में निवेश करना चाहते हैं। उन्होंने खिदिरपुर पोर्ट अथवा हल्दिया पोर्ट में निवेश करने की इच्छा जाहिर की है। आगामी साल अप्रैल में होने वाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में शामिल होने के लिए गौतम अडानी को ममता बनर्जी ने न्योता दिया है। निवेश के नजरिये से अडानी समूह का बंगाल में आना राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। जानकारों की माने तो बंगाल के लिए यह एक अच्छी खबर होगी क्योंकि गौतम अडानी छोटा नाम नहीं बल्कि उद्योग जगत में एक चमकता सितारा माना जाता है।