
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : अभिनेत्री शुभोश्री की बहन के पति अमित भाटिया को विधाननगर थाने की पुलिस ने वधू उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया है। शुक्रवार की रात बागुईआटी इलाके से टेक्नोसिटी थाने की पुलिस ने उसे पकड़ा है। जानकारी के अनुसार 2 अप्रैल 2021 को देवश्री के साथ अमित का विवाह हुआ था। आरोप है कि शादी के कुछ दिनों के बाद से ही देवश्री के ऊपर अमित और उसकी मां दीपाली अत्याचार करने लगे थे। गत 17 जून को टेक्नोसिटी थाना में देवश्री ने शिकायत दर्ज करायी। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए और 120बी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। तलाक का मामला भी दर्ज किया गया है। वर्ष 2014 में ऑफिस में काम करने के दौरान अमित और देवश्री की दोस्ती हुई थी। इस बीच वर्ष 2021 की शुरुआत में अमित ने देवश्री को प्रेम प्रस्ताव दिया और अप्रैल में उससे शादी कर ली।