लेटर पैड का इस्तेमाल कर रुपये लेने का आरोप, भाजपा नेता को शो कॉज

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पार्टी के लेटर पैड का इस्तेमाल कर व्यावसायिक संगठन से लंबे समय से काफी रुपये का चंदा लेने का आरोप बांकुड़ा जिला भाजपा नेता के खिलाफ लगा है। चंदे की प्राप्ति स्वीकार कर लिखा गया यह लेटर पैड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। भाजपा नेता अशोक बिद को इसे लेकर शो कॉज करते हुए कारण दर्शाने को कहा गया है। घटना की सत्यता स्वीकार करते हुए पार्टी नेतृत्व के सामने अभियुक्त भाजपा नेता ने भूल स्वीकार की है। दरअसल, सोशल मीडिया पर भाजपा के बांकुड़ा सांगठनिक जिला कमेटी के सदस्य अशोक बिद का पार्टी लेटर पैड वायरल हुआ है। इस लेटर पैड में देखा जा रहा है कि अशोक बिद ने पार्टी कार्यक्रम के लिए ‘धान्य मिल एसोसिएशन’ नामक एक व्या​वसायिक संगठन से चंदे के बाबत 25 हजार रुपये प्राप्ति स्वीकार की है। पार्टी की ओर से शो कॉज कर अशोक बिद को 7 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा गया है। भाजपा का दावा है कि पार्टी इस तरह के किसी विषय का समर्थन नहीं करती है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

दुनिया में पहला केस : कोलकाता में एक व्यक्ति पौधों के फंगस से संक्रमित हुआ

कोलकाता: कोलकाता में एक माइकोलॉजिस्ट कवक से होने वाले रोग से संक्रमित मिला है। यह ऐसा पहला केस है जिसमें आमतौर पर पौधों पर शोध आगे पढ़ें »

रिसड़ा में धूमधाम से हुआ भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन

रिसड़ा : रिसड़ा विद्यापीठ एलुमनी वेलफेयर एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय कवि संगम के संयुक्त तत्वावधान में महादेवी वर्मा के जन्मदिन पर रिसड़ा विद्यापीठ प्रांगण में कवि आगे पढ़ें »

ऊपर