
कोलकाता : राज्य के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम को परिवहन संगठन की ओर से पुरुलिया की एक खदान से ओवरलोडेड ट्रक निकालने का आरोप है। इसे लेकर फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट अमृत शेरगिल ने कहा कि इसे लेकर उन्हें काफी शिकायतें मिली हैं। इस कारण ही उन्होंने इस संबंध में राज्य के परिवहन मंत्री से शिकायत की। उन्होंने कहा कि पुरुलिया की उस खदान से हर रोज लगभग 150 ओवरलोडेड 6 चक्का वाले ट्रक निकलते हैं जिनमें से कई के पास वैध दस्तावेज भी नहीं होते हैं। ये वाहन एक दिन में 3 से 4 ट्रिप करते हैं और इसमें स्थानीय प्रबंधन का सहयाेग होता है। ऐसे में इस मामले में उचित कदम उठाये जाने की आवश्यकता है।