
बनगांव : बनगांव के गायघाटा थाना अंतर्गत धर्मपुर उपस्वास्थ्य केंद्र में सोमवार की रात पिकनिक चलने को लेकर इलाके में राजनीतिक तनातनी शुरू हो गयी है। आरोप है कि एक क्लब की ओर से यहां दिन में स्वाधीनता दिवस का पालन तो किया गया था मगर शाम होते न होते माहौल बदल गया। कर्मियों ने यहां पार्टी शुरू कर दी। रातभर तेज आवाज में फुहड़ गाने चलाये गये और नाच-गान किया गया जिसकी शिकायत इलाके के लोगों ने की। घटना को लेकर विरोधियों ने तीव्र निंदा शुरू कर दी है। घटना को लेकर गायघाटा पश्चिम ब्लॉक तृणमूल के अध्यक्ष विप्लव दास ने कहा कि इसकी हम निंदा करते हैं, साथ ही हमने क्लब के सदस्यों को चेतावनी दी है कि ऐसा फिर कभी न किया जाये।