
सन्मार्ग संवाददाता
मालदह : पिकनिक से लौटते समय तेज आवाज में डीजे बजाए जाने का प्रतिवाद करने पर एक तृणमूल नेता को बांस से पीट कर हत्या करने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक मृत तृणमूल नेता ग्राम पंचायत के पूर्व उप प्रधान थे। घटना को लेकर कालियाचक 2 नम्बर ब्लॉक के रथबाड़ी इलाके में उत्तेजना है। घटना को लेकर माथाबाड़ी थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि इस घटना को लेकर कालियाचक इलाके में बीते सात दिनों में दो लोगों की हत्या की जा चुकी है। मृत तृणमूल नेता की पहचान अफजल मोमिन (64) के रूप में की गई है। वह कमालपुर गांव के मंडलपाड़ा इलाके के रहने वाले थे। अफजल कालियाचक 2 नम्बर ब्लॉक के रथबाड़ी ग्राम पंचायत के पूर्व उप प्रधान थे। क्षेत्र में उनकी प्रभावशाली नेता के रूप में पहचान थी। घटना को लेकर अफजल के भाई मुजीबुर रहमान ने बताया कि मंगलवार को 15-20 युवकों का दल पिकनिक मनाकर घर लौट रहा था। वे तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे उस समय गांव की मस्जिद में नमाज अदा की जा रही थी। जब गांव के कुछ युवाओं ने उनसे डीजे बंद करने को कहा तो वह युवक और तेज आवाज में डीजे बजाने लगे। विवाद को बढ़ते देख अफजल मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत करवाया, जिसके बाद पिकनिक मना रहे युवक अपने गांव लौट गए। आरोप है कि युवकों ने अफजल के सिर पर बांस से हमला किया जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। माथाबाड़ी पुलिस ने घटना को लेकर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।