
कृष्णनगर जिला पुलिस के पास भेजी गयी थी जीरो एफआईआर की कॉपी
नदिया : बीएसएफ महिला कांस्टेबल से बलात्कार के आरोप में आखिरकार कंपनी कमांडर को गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार की रात चापड़ा बीएसएफ सीमानगर सेक्टर हेड क्वार्टर से अभियुक्त किताब सिंह को कृष्णनगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया। वह कृष्णगंज के टुंगी बॉर्डर आउटपोस्टर पर तैनात था। किताब मुख्य रूप से हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है। 19 फरवरी को बार्डर ऑउट पोस्ट की 54 नंबर बटालियन की महिला कॉस्टेबल से अभियुक्त पर बलात्कार करने का आरोप लगा और कोलकाता के भवानीपुर थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज हुई।