
कोलकाता : कोलकाता से सिलीगुड़ी जा रही यात्रियों से भरी बस नियंत्रण खोने के बाद रायगंज में एक फैक्ट्री से जा टकराई और इससे दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। हादसा बुधवार सुबह उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज थाना क्षेत्र के घुघूडांगा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर हुआ। स्थानीय निवासियों ने घायल यात्रियों को बचाया और रायगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले आए। सूचना पाकर रायगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बस हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 34 कुछ देर के लिए अवरुद्ध हो गया। पुलिस और स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।