अभिषेक का मोदी पर ​तीखा हमला, कहा जनता पलट देगी आपकी सरकार

कोलकाता : नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर राष्ट्रपति को नहीं बुलाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोदी जी सब कुछ पलट सकते हैं नोट पलट सकते हैं। संसद पलट सकते हैं। एक दिन ऐसा आयेगा कि जनता उनकी सरकार को ही पलट देगी। केशपुर में मीडिया से बाते करते हुए अभिषेक ने मोदी की तूलना रोम के राजा से की जो कि देश जल रहा था और वह बासूरी बजा रहा था। उन्होंने कहा कि मोदी आदिवासी व महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं। जिस ससंद की शुरूआत राष्ट्रपति के भाषण से होती है। उन्हीं को संसद के नये भवन के उद्घाटन पर नहीं बुलाया गया। इससे ज्यादा शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता है। इससे पता चलता है कि मोदी सरकार आदिवासी व महिलाओं का सम्मान नहीं करती है। इसलिए विरोधी पार्टी ने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के इस शासनकाल में पेट्रोल जहां 50 रुपये होता था वह 100 रुपये और जो केरोसिन 10 रुपये होता था वह 110 रुपये हो गया है। महंगाई आसमान छू रही है और जनता त्रस्त है। ऐसे में जल्द ही जनता उनका तख्ता पलट देगी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

न्यू शो अलर्ट : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने जारी किया अपने हाई-ऑक्टेन आगामी ड्रामा – ‘दबंगी – मुलगी आई रे आई’ का प्रोमो

मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अपनी ताजातरीन फिक्शन पेशकश, दबंगी - मुलगी आई रे आई में दर्शकों को साहसी और निडर आर्या से मिलाने के आगे पढ़ें »

ऊपर