
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी द्वारा न्यायपालिका पर की गयी टिप्पणी को लेकर राज्यपाल का तल्ख बयान आने के बाद सांसद ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। सोमवार को श्यामनगर की सभा से अभिषेक बनर्जी ने राज्यापाल पर पलटवार किया है। सांसद ने मंच से राज्यपाल से सवाल किया कि जब भाजपा के नेता विवादित बोल बोलते हैं तब वे चुप्पी क्यों साध लेते हैं। सांसद ने कहा कि मैंने कहा था कि न्यायपालिका में 99 % लोग खूब अच्छे हैं, 1 % लोगों के बारे में कहा है। सांसद ने कहा, ‘मैंने कहा था कि न्यायपालिका में 99 प्रतिशत लोग अच्छे हैं, सिर्फ एक प्रतिशत लोग उन लोगों के निर्देशों पर काम करते हैं, जिनके पास सत्ता का नियंत्रण है। यह एक प्रतिशत लोग हर जगह हैं, यहां तक कि राजनीतिक दलों में भी।’