
पूर्व मिदनापुर : बंगाल की राजनीति में इस दिसबंर बड़ा धमाल होगा। भाजपा इसे लेकर बराबर दावे करती आ रही है। इस बीच शनिवार को तृणमूल सांसद व राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बड़ी बात कर डाली। अभिषेक भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी के गढ़ कांथी में सभा को संबोधित कर रहे थे। यह इनकी पहली पंचायत की चुनावी सभा मानी जा रही है जिसमें अभिषेक ने भाजपा को चैलेंज देते हुए कहा कि अगर तृणमूल ने दरवाजा खोल दिया तो भाजपा ढह जाएगी इसलिए दिसंबर में दरवाजा पूरा नहीं बल्कि हल्का सा खोलने पर विचार किया जा रहा है। विस्तृत खबर के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग।