
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने तीसरी बार जबरदस्त जीत हासिल की है और अब पार्टी की नजर उत्तर पूर्व के राज्यों पर है। गोवा, त्रिपुरा और मेघालय के बाद तृणमूल ने असम में अपनी ताकत बढ़ाने की पहल की है। ऐसे में संगठन को मजबूत करने के लिए तृणमूल कांग्रेस जोर शोर से उतर गयी है। पार्टी असम राज्य कार्यालय का उद्घाटन करने जा रही है। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी आज 11 मई को असम जा रहे हैं। आज अभिषेक पहले कामाख्या मंदिर में पूजा करेंगे। इसके बाद पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। वहीं आज ही अभिषेक बनर्जी पार्टी कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक सांसद आज ही कोलकाता लौट सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक 2024 में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार भी उतार सकती है।