महेशतल्ला में बहुमंजिली इमारत से गिरी बच्ची का इलाज करवाएंगे अभिषेक

महेशतल्ला : गृह प्रवेश के दौरान आठ तल्ले से नीचे गिरी बच्ची के इलाज का जिम्मा डायमंड हार्बर के तृणमूल सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने उठाया है। जानकारी के अनुसार घायल बच्ची की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। आवासन के एक फ्लैट में गृह प्रवेश की पूजा हो रही थी। हर कोई पूजा में शामिल था, उसी दौरान बच्ची बालकनी में गयी और नीचे गिर गयी। इस घटना के बाद से ही इलाके में गम का माहौल है। उधर घटना की खबर मिलते ही अभिषेक बनर्जी ने एक प्रतिनिधि दल मौके पर भेजा। महेशतल्ला टाउन तृणमूल प्रेसिडेंट अभिजीत मुखर्जी ने बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की तथा बताया कि बच्ची के इलाज का खर्चा अभिषेक वहन करना चाहते हैं। घायल अवस्था में अन्वेषा को पहले तो महेशतल्ला के निजी नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया जहां उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए शनिवार को कोलकाता के एक बड़े अस्पताल में रेफर किया गया। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि बच्ची की हालत में थोड़ा सुधार हुआ है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

आखिरकार अनुब्रत पहुंचे तिहाड़

बेटी को जल्द एक और नाटिस भेजेगी ईडी सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : मवेशी तस्करी मामले में बीरभूम के हेवीवेट टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल आखिरकार तिहाड़ जेल पहुंच आगे पढ़ें »

माता रानी हर अधूरी इच्छा जल्द करेंगी पूरी! नवरात्रि के पहले दिन करें मां शैलपुत्री की पूजा

कोलकाता : नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा विधि-विधान के साथ की जाती है। मां का वाहन वृषभ है। मां शैलपुत्री को हिमालयराज आगे पढ़ें »

ऊपर