
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी सोमवार की दोपहर को अचानक नवान्न पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक अभिषेक ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। अभिषेक बनर्जी करीब एक घंटे बाद शाम करीब पांच बजे नवान्न से निकल गये। सूत्रों के मुताबिक सीएम और अभिषेक के बीच विभिन्न मुद्दे पर चर्चा हुई जिनमें संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा भी शामिल है। हालांकि इस बारे में अधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है। शीतकालीन सत्र दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो रहा है।