
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मेघालय में चुनावी प्रचार में तृणमूल कांग्रेस जोर – शोर से उतर गयी है। सूत्रों के मुताबिक अगले सप्ताह में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी एक बार फिर से मेघालय दौरे पर जा रहे हैं। वहां सिलांग में 24 जनवरी काे अभिषेक बनर्जी की सभा होगी। उल्लेखनीय है कि गत बुधवार को ही तृणमूल सुप्रीमाे ममता बनर्जी व सांसद अभिषेक बनर्जी मेघालय दौरे पर गये थे। ममता बनर्जी ने वहां जनसभा भी की। बता दें कि तृणमूल ने देश के पूर्वोत्तर राज्यों में अपने संगठन का विस्तार जारी रखा है। त्रिपुरा में स्थानीय चुनावों में तृणमूल पहले ही भाग ले चुकी है। दूसरी ओर कांग्रेस के कई विधायकों के तृणमूल में शामिल होने के परिणामस्वरूप तृणमूल को मेघालय में विपक्षी पार्टी का खिताब मिला। अब मेघायल के विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तैयारी में जुट गयी है।