
कोलकाता : अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियों में तृणमूल कांग्रेस उतर चुकी है। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी भी प्रचार में उतरने जा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 3 दिसंबर को कांथी में अभिषेक बनर्जी जनसभा को संबोधित करेगी। जिला के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि अभिषेक बनर्जी की सभा होगी। इसी क्रम में तैयारियां शुरू हो गयी है। इसके साथ ही जिला नेताओं के साथ भी अभिषेक बनर्जी एक अहम बैठक करेंगे।