सन्मार्ग संवाददाता
मालबाजार : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी दो महीने के जनसम्पर्क अभियान पर निकले हैं। पंचायत चुनाव से पहले तृणमूल के इस जनसम्पर्क अभियान का उद्देश्य है गांवों में संगठन को और ज्यादा मजबूती बनाना। ऐसे में यह कयास भी लगाया जा रहा है कि सम्भवत: पंचायत चुनाव जून-जुलाई तक हो सकता है। मालूम हो कि विगत 12 अप्रैल 2021 में तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता व डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी माल विधानसभा के प्रत्याशी बुलूचिक बराइक के समर्थन में उदलाबाड़ी के विधान पल्ली फुटबॉल मैदान में जनसभा किये थे। करीब एक साल बाद फिर एक बार अभिषेक बनर्जी पंचायत चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार इसी सभास्थल पर लोगों को संबोधित करेंगे। सरकारी अधिकारियों के अलावा तृणमूल नेतृत्व बार-बार कार्यक्रम स्थल का दौरा कर रहें हैं। सुरक्षा समेत तमाम पहलुओं पर नजर रखी जा रही है। इसी बीच गुरुवार को उदलाबाड़ी में माल ब्लॉक ग्रामीण तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सुशील कुमार प्रसाद ने पार्टी नेता व समर्थकों के साथ अहम बैठक किया। उनके साथ माल ब्लॉक के आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष सुनील उरांव, युवा नेता अशोक चिक बराइक, उदलाबाड़ी अंचल अध्यक्ष सुकांत चौधरी के अलावा अन्य प्रमुख नेताओं की उपस्थिति रही। सुशील कुमार प्रसाद उर्फ बबुआ ने बताया शुक्रवार की शाम साढ़े तीन बजे सांसद अभिषेक बनर्जी जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आने से आधा घंटा पहले ही मैदान लोगों से भर जायेगा। कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह का माहौल है। उनके स्वागत के लिये हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहें है कि कब सुबह होगी और वह कब आयेंगे। आगे उन्होंन यह भी बताया कि मंच लगभग पुरी तरह से तैयार हो चुका है। उल्लेखनीय है अभिषेक बनर्जी की इस जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत कूचबिहार से हुई है व काकद्विप इसका समापन होगा।
मालबाजार में अभिषेक बनर्जी की सभा आज
Visited 139 times, 1 visit(s) today