
कोलकाता : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि सांसद अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अच्छे दिन केवल भाजपा सांसदों के लिए आये चाय श्रमिकों के लिए नहीं। पीएफ गेचुटी श्रमिकों का हक़ है। आपके लिए अंतिम दम तक लड़ूँगा। साथ ही कहा कि 31 जनवरी तक 3 लाख चाय श्रमिकों को आई कॉर्ड मिलेगा।
नए तृणमूल का मतलब पुराने को हटाना नहीं
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि नए तृणमूल का मतलब पुराने को हटाना नहीं है। लोग जिस तरह तृणमूल को देखना चाहता है वैसा ही तृणमूल होगा।