
कोलकाताः आज शहीद दिवस के अवसर पर तेज बारिश के बीच अभिषेक बनर्जी ने भरी हुंकार। अभिषेक ने हुंकार भरते हुये कहा कि जो योजना होगा बंगाल के नाम पर होगा, केंद्र के पैसे की जरूरत नहीं। तृणमूल को तोड़ने की कोशिश की फिर भी 214 सीट पाकर सत्ता में आयी तृणमूल। इसके साथ ही अभिषेक ने कहा कि तृणमूल करना है तो ठेकेदारी छोड़नी होगी।