कल एक दूसरे के गढ़ में गरजेंगे अभिषेक और शुभेंदु

कोलकाता : हाईकोर्ट ने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी की सभा को अनुमति दे दी है। डायमंड हार्बर में शनिवार को होने वाली भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी की सभा को कलकत्ता हाईकोर्ट ने अनुमति दे दी है। ऐसे में शनिवार को कांथी में अभिषेक और डायमंड हार्बर में शुभेंदु की सभा है।

एक दूसरे के गढ़ में गरजने की है तैयारी

दोनों ही पार्टी के नेता एक दूसरे के गढ़ में गरजने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दोनों के सभा को हाई कोर्ट से भी अनुमति मिल गयी है। ऐसे में कल का दिन राजनीतिक हलचल भरा रहेगा। क्योंकि एक ओर शुभेंदु के गढ़ में अभिषेक की सभा है तो दूसरी ओर अभिषेक की गढ़ में शुभेंदु की सभा है।

कांथी में शुभेंदु अधिकारी के आवास के निकट आयोजित होगी तृणमूल की रैली

तृणमूल कांग्रेस की तरफ से यह रैली कांथी में शुभेंदु अधिकारी के आवास के निकट आयोजित की जाएगी और इसे तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी संबोधित करेंगे। शुभेंदु की तरफ से दायर रिट में आरोप लगाया गया था कि इस रैली से उनकी निजता प्रभावित होगी। अंदेशा है कि तृणमूल समर्थक उनके घर में प्रवेश करेंगे।

जस्टिस मंथा का आदेश, रैली के आयोजक नियम कानून का करेंगे पालन

जस्टिस मंथा ने आदेश दिया कि रैली के आयोजक नियम कानून का पालन करेंगे। इसके साथ ही कांथी थाने के ओसी और एसपी को आदेश दिया कि वे नियम कानून का पालन सुनिश्चित करें और मंगलवार को हाई कोर्ट में अनुपालन रिपोर्ट पेश करेंगे। जस्टिस मंथा ने आदेश दिया कि शुभेंदु अधिकारी के आवास की तरफ आने-जाने वाली सड़क भीड़ के कारण प्रभावित नहीं हो। यह सवाल भी उठा कि महिलाएं पंचायत चुनाव में वोट मांगने के लिए घर-घर जाएंगी तो इस पर जस्टिस मंथा ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी और शिशिर अधिकारी की अनुमति के बगैर कोई भी महिला उनके घर में प्रवेश नहीं करेगी। इसके साथ ही कहा कि रैली के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे यह पुलिस सुनिश्चित करेगी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने लाइमलाइट लैब ग्रोन डायमंड्स के दूसरे स्टोर का किया उद्घाटन

कोलकाता : देश का सबसे बड़ा सीवीडी डायमंड ज्वेलरी ब्रांड लाइमलाइट डायमंड्स ने केवल 15 महीने के समय में कोलकाता में अपने दूसरे स्टोर की आगे पढ़ें »

रामनवमी पर अनंत अंबानी ने मंदिर में दान किए 5 करोड़ !

नई दिल्ली : मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने कुछ ऐसा कर दिया कि वो हेडलाइन्स में आ गए। उन्होंने रामनवमी के मौके पर आगे पढ़ें »

ऊपर