सूरत से आये युवक की गला घोंटकर हत्या

बशीरहाट : सूरत से कुछ दिनों पहले ही मिनाखां के मालीयाड़ी लौटे बारीबुल्ला मोल्ला (30) की मंगलवार को गला घोंटकर हत्या कर दी गयी। वह सूरत के कारखाने में दर्जी का काम करता था और छुट्टी लेकर 6 दिन पहले ही घर आया था। मृतक के परिवारवालों का कहना है कि कुछ दोस्तों के साथ वह मिलने जा रहा है ऐसा कहकर ही घर से बाहर गया था मगर फिर वापस नहीं लौटा। वहीं इसके दूसरे दिन बुधवार को उसका मालीयाड़ी श्मशान के निकट से शव बरामद किया गया। शरीर पर जख्मों के निशान व गले पर कसे जाने का भी निशान था। सुबह श्मशान कर्मियों ने ही शव को देखकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने शव को बरामद कर परिवारवालों को इसकी जानकारी दी। घटनास्थल से पुलिस ने शराब की कुछ बोतलें भी बरामद की हैं। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि शराब पीने के दौरान ही किसी तरह के विवाद के दौरान ऐसा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

मिड डे मील के खाने में मिला सांप का बच्चा

गुस्साये अभिभावकों ने उस खाने के साथ ही किया थाने का घेराव कर प्रदर्शन आंगनबाड़ी केंद्र कर्मियों पर लगाया भारी लापरवाही का आरोप नदिया : चापड़ा थाना आगे पढ़ें »

अवैध हथियार सहित 2 गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना : बकुलतल्ला थाना क्षेत्र के कनकता मोड़ इलाके में पुलिस ने अवैध हथ‌ियार सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के नाम आगे पढ़ें »

ऊपर