
कोलकाता : आईएसएफ के विधायक नौशाद सिद्दीकी को डीए आंदोलनकारियों के मंच पर धकेलने और थप्पड़ मारने से हंगामा मच गया। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में डीए की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रहे कर्मचारियों के मंच पर पहुंचे आईएसएफ के विधायक नौशाद सिद्दीकी को एक शख्स ने अचानक थप्पड़ मारा। शनिवार को अचानक एक अज्ञात युवक विधायक के सामने आकर नौशाद माइक से बात कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा, ”उन्होंने विधायक से पूछा कि आपने अल्पसंख्यकों के लिए क्या किया है?” जवाब का इंतजार किए बिना युवक ने विधायक को धक्का दे दिया और उसे थप्पड़ मार दी।
अज्ञात शख्स द्वारा थप्पड़ मारने के बाद लोग भौच्चके रह गये। बता दें कि हाल में भागंड़ में बवाल के बाद पुलिस ने आईएसएफ के विधायक को गिरफ्तार किया था और कई दिनों तक जेल में रहने के बाद वह रिहा हुए थे। आज वह कर्मचारियों की मांग के समर्थन में मंच पर गए थे। उसी दौरान यह घटना घटी।