
बारानगर : बारानगर के बनहुगली स्थित विकलांग अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के मेडिकल छात्र प्रियरंजन सिंह की अस्वाभाविक मौत को केंद्र कर मंगलवार को भारी हंगामा हुआ। कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अस्पताल व कॉलेज प्रबंधन पर यहां इमरजेंसी की कोई भी सेवा नहीं होने को लेकर भारी लापरवाही करने का आरोप लगाया। साथ ही…..इस खबर की विस्तृत जानकारी के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग।