
दक्षिण 24 परगना : भांगड़ थाना क्षेत्र के चंदेश्वर दामोजाली गांव में पंचायत चुनाव के पहले भारी संख्या में बम बरामद होने से इलाके में आतंक है। पुलिस ने इलाके से 17 बम बरामद किये हैं। मिली जानकारी के अनुसार भांगड़ थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पाकर दामोजाली इलाके से भारी संख्या में बम बरामद करने बाद कर बम स्क्वाॅड की टीम को सूचना दी। इसके बाद बम स्क्वाॅड की टीम ने बुधवार को बमों को निष्क्रिय किया। पुलिस बम रखने वालों की तलाश कर रही है।