
भाटपाड़ा : भाटपाड़ा थाना इलाके में जहां गुरुवार की रात गोली चली थी वही शुक्रवार को पुलिस ने इलाके से भारी संख्या में बम भी बरामद किया। शुक्रवार की शाम मिली सूचना के आधार पर भाटपाड़ा की 35 नंबर वार्ड मद्राल दिघीरपार इलाके में पुलिस ने परित्यक्त झोपड़ी से तीन ड्रमों से लगभग 30 बम बरामद किये। बम डिस्पोजल स्क्वाड ने बमों को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया।