भाटपाड़ा से भारी संख्या में बम बरामद

भाटपाड़ा : भाटपाड़ा थाने की पुलिस ने शुक्रवार की शाम मिली सूचना के आधार पर पालिका के 14 नंबर वार्ड के 15 नंबर गली इलाके में अभियान चलाया। पुलिस ने वहां एक गली से प्लास्टिक में पैक अवस्था में 10 टिफिन बम बरामद किये। आरोप है कि उन बमों को कुछ ही घंटों पहले वहां रखा गया था जिसपर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को खबर दी। यह बम शक्तिशाली बताये जाते हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि किसी तरह की अप्रिय घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से इलाके में समाजविरोधियों ने बम रखा था। वहीं पुलिस ने इन बमों की बरामदगी के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए उस पूरे इलाके में ही सर्च अभियान चलाया। इसके साथ ही आसपास के व कई संवेदनशील, परित्यक्त इलाकों में भी पुलिस की एक टीम ने सर्च किया ताकि कहीं कोई विस्फोटक रखा गया हो तो उसे बरामद कर लिया जाये। घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि बमों को किस उद्देश्य से किन लोगों ने वहां रखा था इसकी छानबीन की जा रही है। सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हम अभियुक्तों को चि​ह्नित कर पाये।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

न्यू शो अलर्ट : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने जारी किया अपने हाई-ऑक्टेन आगामी ड्रामा – ‘दबंगी – मुलगी आई रे आई’ का प्रोमो

मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अपनी ताजातरीन फिक्शन पेशकश, दबंगी - मुलगी आई रे आई में दर्शकों को साहसी और निडर आर्या से मिलाने के आगे पढ़ें »

ऊपर