मानिकतल्ला में रंग के कारखाने में लगी भयावह आग

कोलकाता : रविवार की सुबह महानगर कोलकाता में एक रंग कारखाने में भयावह आग लग गयी। घटना मानिकतल्ला थानांतर्गत मुरारीपुकुर रोड की है। मौके पर पहुंचे दमकल के तीन इंजन ने आग पर काबू पाया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार 16 नं. मुरारीपुकुर रोड पर एक रंग कारखाना है। स्थानीय लोगों के अनुसार कई दिनों से कारखाना बंद पड़ा था। रविवार की सुबह अचानक कारखाने से धुआं निकलते देख स्थानीय लोग आतंकित हो गए। कुछ देर के अंदर पूरे इलाके में काला धुआं भर गया। इसके बाद लोगों को पता चला कि रंग कारखाने में आग लगी हुई है। लोगों ने तुरंत सूचना दमकल को दी। इधर, स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने की कोशिश की। सुबह साढ़े 11 बजे दमकल के तीन इंजन घटनास्थल पर पहुंचे। भीड़भाड़ वाले इलाके में कारखाना होने के कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल अधिकारियों के अनुसार कारखाना में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से फैली। कारखाना में आग कैसे लगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दूसरे चरण में भी बंगाल विरोधियों को लगेगा झटका: अभिषेक बनर्जी

सिलीगुड़ीः तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण के बाद दूसरे आगे पढ़ें »

ऊपर