
बारासात : बारासात अंचल के आमडांगा थाना अंतर्गत एनएच 34 के रोहना एसएसबी कैंप के विपरीत रिटेल संस्था की एक कार्टून और पैकेजिंग चीजों के गोदाम में शनिवार की देर रात भयावह आग लग गई। आग की खबर पाकर दमकल की 4 इंजन वहां पहुंची और आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की। आग बुझाने में लगभग 5 घंटों का समय लग गया। वहां भारी संख्या में कागज और प्लास्टिक मौजूद होने से आग ने भयावह रूप ले लिया था। इसमें गोदाम पूरी तरह जलकर खाक हो गया। अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इसमें भारी नुकसान की आशंका जताई गई है।