
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : साढ़े 9 साल तक जेल में रहने के बाद रिहा होते ही महानगर के विभिन्न घरों से सामान चुराने के आरोप में पुलिस के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह घटना बड़तल्ला थाना इलाके की है। अभियुक्त का नाम अमित सोनकर है। पुलिस के अनुसार वह मिदनापुर जेल में साढ़े 9 साल तक कैद था। अभियुक्त के पास से चोरी के 3 लैपटॉप, 15 घड़ी एवं अन्य कीमती सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले बड़तल्ला थाना इलाके के विभिन्न घरों से सामान चुराये जा रहे थे। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला तो पाया कि अमित सोनकर ने की चोरी की है। इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी के सामान बरामद किए।