
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस शहर की सुरक्षा पर खास ध्यान दे रही हैं। 24 घंटे शहर की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर और 88 नये सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। सिलिगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की जायेगी। गुरुवार को 11वां पुलिस राइजिंग डे के उपलक्ष में कमिश्नर गौरव शर्मा ने उन सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन किया। इस दौरान ट्रैफिक विभाग के डिप्टी कमिश्नर अभिषेक गुप्ता, डिप्टी कमिश्नर जय टुडू, डॉ कुंवर भूषण सिंह, एडीसीपी पूर्णिमा शेरपा, एसीपी सुरेंद्र कुमार अन्य उपस्थित थे।