
उत्तर 24 परगना में एक दिन में 114 नए कोविड के मामले
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाताः राज्य में एक दिन में कोरोना वायरस के 815 नए मामले सामने आए। वहीं एक दिन में 14 की मौत हो गई। अब तक राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले 15,25,773 पर दर्ज हैं। कोविड से मृतकों की संख्या राज्य में 18,109 हो गई है। कोविड के एक्टिव मामले राज्य में 11,370 हैं। कोरोना वायरस के मरीजों का डिस्चार्ज रेट 98.07% है। एक दिन में राज्य में 45,122 टेस्ट किए गए। अब तक कुल टेस्टिंग की संख्या राज्य में 1,55,99,120 पहुंच चुकी है। उत्तर 24 परगना जिले में एक दिन में कोविड के 114 नए मामले दर्ज किए गए, इसके अलावा एक की मौत कोविड संक्रमण से हो गई। कोलकाता में एक दिन में कोविड संक्रमण के 81, दक्षिण 24 परगना जिले में 80, हावड़ा में 39, दार्जिलिंग में 62 नए मामले दर्ज किए गए।