
अब एक दिन में 4 हजार कोविड के मामले
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाताः राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी जारी है। इस बीच शनिवार को राज्य में एक दिन में कोरोना वायरस के 4,286 नए मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा 81 की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हो गई। अब तक कुल 16,812 की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से राज्य में हो चुकी है। कुल कोविड के मामले राज्य में 14,57,273 दर्ज हैं। एक्टिव मामले 16,248 हैं। कोरोना वायरस के मरीजों का डिस्चार्ज रेट 97.73% पहुंच चुका है। एक दिन में 62,276 की टेस्टिंग राज्य में की गई। अब तक कुल 1,32,35,743 की टेस्टिंग राज्य में हो चुकी है।
उत्तर 24 परगना में 693 व कोलकाता में 401 नए मामले सामने आए
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक उत्तर 24 परगना में 693 व कोलकाता में 401 नए मामले सामने आए। उत्तर 24 परगना में एक दिन में 19 व कोलकाता में 14 लोगों की मौत हो गई। हावड़ा में एक दिन में 274 नए मामले दर्ज किए गए। यहां एक दिन में 5 की मौत कोविड के संक्रमण से हो गई। राज्य में टेस्टिंग लैब की संख्या बढ़कर अब 121 हो चुकी है।