
सन्मार्ग संवाददाता
विधाननगर : नागेरबाजार थाना की पुलिस ने वर्ल्ड कप फुटबॉल को लेकर सट्टेबाजी करने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी अभियुक्त छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। आरोप है कि यह लोग ऑनलाइन ऐप के माध्यम से फुटबॉल वर्ल्ड कप मैच के दौरान लोगों को रुपये लगाने के लिए प्रेरित करते थे एवं ज्यादा से ज्यादा रुपये सट्टेबाजी में फायदा दिलाने के नाम पर लोगों को प्रताड़ित किया करते थे। गुप्त सूचना के आधार पर नागेरबाजार थाने की पुलिस ने दमदम के मधुगढ़ इलाके के एक फ्लैट में छापेमारी कर इन आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।