
असम के लोगों के संपर्क में रहता था महेन्द्र
कोलकाता : हावड़ा के पांचला से गत शनिवार को 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार झारखंड के तीन विधायकों के मामले में सीआईडी अधिकारियों को महत्वपूण तथ्य हाथ लगे हैं। सीआइडी सूत्रों के अनुसार इस मामले में महेन्द्र अग्रवाल से प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि इन विधायकों तक इसके पहले भी रुपये पहुंचाये गये थे। इसके पहले 75 लाख रुपये आरोपी विधायकों तक पहुंचाये गये थे। सीआइडी सूत्रों के अनुसार जांच में यह पता चला है कि, इसके पहले 20 जुलाई को विधायक इरफान अंसारी एवं राजेश कच्छप गुवाहाटी गये थे। वहां से 21 जुलाई को वे दोनों कोलकाता लौटे थे। उस समय इरफान अंसारी को 75 लाख रुपये दिये गये थे, उस समय उनके साथ राजेश भी मौजूद थे। उस समय दोनों विधायक यह रुपये लेकर झारखंड चले गये थे।