
कोलकाताः राज्य में शनिवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 661 नए मामले सामने आए। इसके अलावा 7 की मौत कोविड के संक्रमण से हो गई। अब तक कुल कोविड संक्रमण के मामलों की संख्या राज्य में 15,46,898 दर्ज हो गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण का कुल आंकड़ा राज्य में 18,417 हो गया है। कुल एक्टिव मामले 9,109 हैं। कोरोना वायरस के मरीजों का डिस्चार्ज रेट 98.22% हो गया है। एक दिन में 41,048 के टेस्ट किए गए। अब तक कुल टेस्टिंग की संख्या राज्य में 1,68,99,313 दर्ज हो चुकी है। कोलकाता में 109, उत्तर 24 परगना में 78 और हावड़ा में एक दिन में 45 नए कोविड के मामले सामने आए। एक दिन में उत्तर 24 परगना व कोलकाता में तीन-तीन की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हो गई।