
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सोनागाछी में असम से आए एक व्यक्ति को बंधक बनाकर उसके पास से 65 हजार रुपये लूटने का आरोप दो महिला सेक्स वर्करों पर लगा है। घटना बड़तल्ला थानांतर्गत सोनागाछी के इमाम बॉक्स लेन की है। पुलिस ने मामले में दो महिला सेक्स वर्करों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम रूपा दास और सोमा दास हैं। दोनों को सोमवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उन्हें 25 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।