
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाताः राज्य में कोरोना वायरस के एक दिन में 621 नए मामले सामने आए। इसके अलावा 11 की मौत एक दिन में कोविड संक्रमण से हो गई। कुल कोविड के मामले राज्य में 16,18,637 हो गए हैं। कोविड से मृतकों का आंकड़ा राज्य में 19,534 हो चुका है। कोविड के एक्टिव मामले राज्य में 7,656 दर्ज किए गए। कोरोना वायरस के मरीजों का डिस्चार्ज रेट 98.32% हो गया है। एक दिन में 40,362 के टेस्ट किए गए। अब तक कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 2,04,74,380 हो चुका है। कोलकाता में एक दिन में कोरोना वायरस के 185, उत्तर 24 परगना जिले में 91, हावड़ा में 45 नए मामले सामने आए। कोविड से एक दिन में कोलकाता व उत्तर 24 परगना जिले में क्रमशः 4-4 व हावड़ा में एक की मौत दर्ज की गई।