
कोलकाताः राज्य में एक दिन में कोरोना वायरस के 601 नए मामले सामने आए। इसके अलावा 12 की मौत हो गई। अब तक राज्य में कुल कोरोना वायरस के आंकड़े 15,71,841 हो गए हैं। कुल कोविड से मृतकों की संख्या 18,837 हो चुकी है। कोविड के एक्टिव मामले 7,604 हैं। कोरोना वायरस के मरीजों का डिस्चार्ज रेट 98.32% हो गया है। एक दिन में 26,510 लोगों के टेस्ट राज्य में किए गए। कुल टेस्टिंग का आंकड़ा राज्य में 1,82,89,876 हो चुका है। उत्तर 24 परगना जिले में एक दिन में 120 नए कोविड के मामले सामने आए। कोलकाता में कोविड के एक दिन में 135 मामले दर्ज किए गए। उत्तर 24 परगना जिले में एक दिन में 5 की मौत कोविड संक्रमण से व कोलकाता में तीन की मौत हो गई।