
घुसूड़ी में नकली शराब पीने से 7 लोगों की मौत
हावड़ा : घुसूड़ी में नकली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गयी है। वहीं 3 और लोगों को गंभीर हालत में हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। मलिपाँचघरा थाना जांच में जुटी है। एक सप्ताह के भीतर राज्य में जहरीली शराब से मौत का एक और मामला सामने आया है। स्थिति पर काबू पाने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। स्थानीय लोगों ने शराब के ठेके में आग लगा दी है और जगह -जगह पर तोड़ – फोड़ किया गया है। स्थानीय लोगों का दावा है कि जहरीली शराब के सेवन से पिछले 4 दिनों में 32 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने प्रशासन को सूचना दी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। सब कुछ जानकर मौन है।