कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन में इंस्टॉल किये गये 6 नये एएफसी-पीसी गेट्स

कोलकाता : मेट्रो उपयोगकर्ताओं के लाभ के लिए कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन पर 6 नए एएफसी-पीसी गेट लगाए गए हैं। ये द्वि-दिशात्मक द्वार बहुत जल्द चालू हो जाएंगे और ये यात्रियों को कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन परिसर के भुगतान क्षेत्र में से आसानी से प्रवेश/निकास करने में सक्षम बनाएंगे। चूंकि कवि सुभाष मौजूदा ब्लू लाइन और जल्द ही उद्घाटन होने वाली ऑरेंज लाइन का मीटिंग प्वाइंट होगा, इसलिए भविष्य में संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए इन गेटों को स्थापित किया गया है। ये आधुनिक गेट प्रति मिनट 45 यात्रियों को संभाल सकते हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए मेट्रो के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन के डाउन प्लेटफॉर्म पर उतरने के बाद यात्री इन गेटों पर अपने मेट्रो टोकन या स्मार्ट कार्ड पंच कर सकेंगे और न्यू गरिया स्टेशन से पूर्व रेलवे की सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। ब्लू लाइन से ऑरेंज लाइन और इसके विपरीत यात्रियों के निर्बाध संक्रमण के लिए, डाउन मेट्रो प्लेटफॉर्म से सटे मौजूदा 6 एएफसी-पीसी गेट, जो अब ब्लू लाइन के यात्रियों की सेवा करते हैं। उसे खत्म कर दिया जाएगा। नतीजतन, यात्री अपने टोकन/स्मार्ट कार्ड को पंच किए बिना ब्लू लाइन और ऑरेंज लाइन के बीच स्विच कर सकेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए इंटीग्रेटेड टिकटिंग सिस्टम लागू किया जाएगा। इस प्रणाली के कारण यात्रियों को कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन पर इंटरचेंज करते समय अलग से टिकट नहीं खरीदना पड़ेगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना ज्ञान के प्रमुख स्रोत के तौर पर की थी : मुर्मू

सन्मार्ग संवाददाता शांतिनिकेतन : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को कहा कि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना वैश्विक क्षेत्र में ज्ञान के एक प्रमुख आगे पढ़ें »

भाटपाड़ा व नकासीपाड़ा से बम बरामद, इलाके में आतंक

भाटपाड़ा/नदिया : भाटपाड़ा थाना इलाके से मंगलवार की शाम एक बार फिर बम बरामद होने को लेकर इलाके में आतंक फैल गया। मिली जानकारी के आगे पढ़ें »

ऊपर