
सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : खानाकुल घुसरा की निवासी एक महिला के बैंक अकाउंट में अचानक 50 लाख रुपये आने से इलाके में सनसनी फैल गई। रीता नामक वह महिला गैर सरकारी अस्पताल में प्रति दिन 200 रुपए की मजदूरी पर कार्य करती है। महिला के घर पर दिल्ली से केंद्रीय एजेंसी की नोटिस आने के बाद से रीता ने थाना का चक्कर लगाना शुरू कर दिया। विस्तृत खबर के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग।