
बारासात : बारासात अंचल के हाबरा थाने की पुलिस ने हाबरा स्टेशन मोड़ पर रविवार की रात एक आभूषण दुकान में डकैती करने पहुंचे 5 डकैतों को दबोच लिया। वे गैस कटर लेकर दुकान में सेंध लगाने पहुंचे थे। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से गैस कटर के साथ ही एक गैस सिलेंडर, 1 ऑक्सीजन सिलेंडर, साबल, आग्नेयास्त्र व लोहे के रॉड भी बरामद किये हैं। पुलिस ने बताया कि ये अभियुक्त मुख्य रूप से राजस्थान के बानसारा जिला के रहने वाले हैं। अभियुक्तों के नाम सूरज चारपोटा, हरिश चारपोटा, हरिश निनामा, विकास दासर व नितिश चारपोटा बताये गये हैं। प्राथमिक पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे विभिन्न प्रांतों में आभूषण दुकानों में डकैती कर भूमिगत हो जाते थे। इसके लिए उन्हाेंने इलाके में ही किराये पर एक कमरा भी लिया था। अभियुक्तों को सोमवार को बारासात कोर्ट में पेश किया गया।