कपड़ा बदलने के बहाने चुराया 5.50 लाख का स्वर्ण आभूषण

निमतल्ला से चोरी के आरोप में महिला गिरफ्तार
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बर्थ डे पार्टी में कपड़ा गंदा होने पर उसे बदलने के दौरान 5.50 लाख रुपये का स्वर्ण आभूषण चुराने का आरोप एक महिला पर लगा है। घटना बड़तल्ला थानांतर्गत अरविंद सरणी स्थित एक मकान की है। पुलिस ने मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम शुभोश्री नंदी है। वह जोड़ाबागान के निमतल्ला घाट स्ट्रीट की रहनेवाली है। पुलिस उससे पूछताछ कर चोरी हुए गहने बरामद करने की कोशिश कर रही है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले अरविंद सरणी इलाके में रहनेवाली एक महिला ने शिकायत दर्ज करायी कि गत 22 अक्टूबर को अपने बेटे के जन्मदिन पर उसने अपने बेटे के एक दोस्त और उसकी मां को घर पर बुलाया था। आरोप है कि बर्थ डे पार्टी के दौरान उसके बेटे के दोस्त की मां शुभोश्री का कपड़ा किसी तरह गंदा हो गया। ऐसे में शुभोश्री ने उससे कपड़ा बदलने की बात कही और कपड़ा बदलने के लिए उसके कमरे में चली गयी। आरोप है कि कपड़ा बदलने के दौरान उसने महिला के कमरे से 5.50 लाख रुपये का स्वर्ण आभूषण चुरा लिया। कुछ दिनों बाद जब महिला ने अपनी आलमारी से सोने के आभूषण गायब पाए तो उसने थाने में शिकायत दर्ज करायी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Somvar Upay: सोमवार के दिन भूलकर न करें ये गलतियां, इस विधि …

कोलकाता : आज से सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित किया गया है। बहुत आगे पढ़ें »

ऊपर