
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में दिनदहाड़े एक शोरूम के अंदर हाथ की कारगुजारी कर 48 हजार रुपये चुराने के आरोप में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना न्यू मार्केट थाना इलाके की है। अभियुक्तों के नाम शेख लालू, मो.मुस्ताकिन, दिलीप दास और मो.समीर बताये गये हैं। रविवार को चारों अभियुक्तों को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 21 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले शोरूम प्रबंधन ने थाने में 48 हजार रुपये के चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालकर अभियुक्तों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार किया।