आज से 46वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला का आगाज

इस बार लगेंगे सबसे अधिक 950 स्टॉल, थीम है स्पेन
पुस्तक मेला की गलियों का किया गया नामकरण
गत वर्ष हुई थी 23 लाख की भीड़, 24 करोड़ की पुस्तकें बिकी थीं
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आज यानी सोमवार को 46वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला का उद्घाटन साल्टलेक के सेंट्रल पार्क मेला ग्राउंड में होगा और अगले दिन यानी 31 जनवरी से पुस्तक प्रेमी मेला में आ सकेंगे। यह पुस्तक मेला 12 फरवरी तक चलेगा । आज दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुस्तक मेला का उद्घाटन करेंगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। पुलिस की ओर से भी सुरक्षा के तमाम इंतजाम किये गये हैं। पब्लिशर्स एण्ड बुक सेलर्स गिल्ड की ओर से इसे लेकर संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें गिल्ड के प्रेसिडेंट सुधांशु शेखर दे, जनरल सेक्रेटरी त्रिदिब कुमार चटर्जी समेत अन्य मौजूद थे। आज पुस्तक मेला के उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम के साथ स्पेन के सांस्कृतिक मंत्रालय की ओर से डायरेक्टर जनरल ऑफ बुक्स मारिया जोस गाल्वेज सैलवेडर भी मौजूद रहेंगी। सीईएससी आरपीजी सृष्टि सम्मान द्वारा आज प्रख्यात लेखक शिर्षेंदु मुखोपाध्याय को लाइफटाइम अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। सभी तरह के बुक पब्लिशर्स और छोटे मैगजीन को मिलाकर पुस्तक मेला में प्रतिभागियों की अधिकतम संख्या लगभग 950 है यानी इतनी संख्या में स्टॉल रहेंगे। त्रिदिब चटर्जी ने कहा कि इससे पहले इतने स्टॉल बुक फेयर में नहीं लगाये गये थे। इसके साथ ही मल्टीनेशनल पब्लिशर्स व देश भर से पब्लिशर्स का प्रतिनिधत्व पुस्तक मेला में रहेगा।
20 देश हो रहे हैं शामिल, रहेंगे 9 गेट
यूएसए, यूके, फ्रांस, इटली, जापान, अर्जेंटिना, मेक्सिको, क्यूबा, ऑस्ट्रेलिया, ईरान समेत लगभग 20 देश इसमें शामिल होंगे जब​कि ये गेस्ट थाईलैंड व बांग्लादेश के लगभग 70 प्रकाशक शामिल होंगे। वहीं कुल 9 गेट रहेंगे जिनमें मुख्य गेट हैं टोलेडो गेट ऑफ मेड्रिड, नेशनल लाइब्रेरी, विश्व बांग्ला गेट ऑफ नेताजी, स्वामीजी व रवींद्रनाथ, अग्निबीना गेट। पहली बार किया गया गलियों का नामकरण
पुस्तक मेला में ऐसा पहली बार हुआ है कि यहां की सभी गलियों का भी नामकरण किया गया है। जैसे समरेश बसु सरणी, मानिक बंद्योपाध्याय सरणी, उपेंद्र किशोर राय चौधरी सरणी, रजनी कांत सेन सरणी, काजी नजरूल इस्लाम सरणी, बंकिम चंद चट्टोपाध्याय सरणी। इस तरह पुस्तक मेला प्रांगण के गलियों के नाम इस बार दिये गये हैं।
छुट्टी के दिन भी चलेगी मेट्रो, बढ़ेंगी बस सर्विसेज
पुस्तक मेला के लिए ईस्ट-वेस्ट मेट्रो में सियालदह से करुणामयी और सेंट्रल पार्क मेट्राे स्टेशन तक लोग आ सकेंगे। इसके अलावा छुट्टी के दिन यानी रविवार को भी मेट्रो चलेगी। अंतिम मेट्रो रात 9.45 बजे निकलेगी। वहीं बसों की बात करें तो पुस्तक मेला के लिए परिवहन विभाग की ओर से सरकारी व निजी बस सर्विसेज बढ़ायी गयी हैं और साल्टलेक के रूट पर अधिक बसें चलायी जायेंगी। ऑटो सर्विस और किराया भी तय कर दिया गया है।
रहेंगे 350 से अधिक पुलिस कर्मी, सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था
पुस्तक मेला में सुरक्षा-व्यवस्था की दृष्टि से भी पुख्ता व्यवस्था की गयी है। पुस्तक मेला प्रांगण में 350 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। पुलिस के साथ ही दमकल विभाग की ओर से भी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है। सीसीटीवी के अलावा दमकल के इंजन, बाइक व फायर सर्विस कर्मियों के साथ फायर फाइटर्स मौजूद रहेंगे। वहीं 4 ह्वीलर अथवा 2 ह्वीलर, सभी तरह के वाहनों की पार्किंग गेट नं. 6 के विपरीत केएमडीए की खाली जमीन पर होगी। पिछली बार भी यहां पर ही पार्किंग की व्यवस्था की गयी थी।
आबोल ताबोल के 100 वर्ष पर पैवेलियन की ड्राइंग
‘आबोल ताबोल’ प्रकाशन के 100 वर्ष पूरे होने पर चिल्ड्रेन पैवेलियन की ड्राइंग में आबोल ताबोल को दर्शाया जायेगा। वहीं पहले रविवार यानी 5 फरवरी को बच्चों में निःशुल्क आबोल ताबोल की पुस्तक का वितरण किया जायेगा। सुकुमार राय काे श्रद्धांजलि के लिये यह निर्णय लिया गया है।
स्पैनिश म्यूजिशियन करेंगे परफॉर्म
आज शाम को स्पैनिश म्यूजिशियन द्वारा क्लासिक व मॉडर्न परफॉर्मेंस किया जायेगा। वहीं 7 फरवरी की शाम डांस ट्रूप की परफॉर्मेंस होगी जबकि 10 फरवरी की शाम लिटररी फेस्टिवल पर एक और ग्रुप की परफॉर्मेंस होगी। 4 फरवरी को बांग्लादेश दिवस मनाया जायेगा जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
कार्यक्रमों की होगी लाइव स्ट्रीमिंग
कोलकाता पुस्तक मेला के आयोजकों द्वारा सभी कार्यक्रमों और लांच इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग करने का निर्णय लिया गया है ताकि जो पुस्तक प्रेमी मेला प्रांगण में नहीं आ पा रहे हैं, वे उदास ना हो। ‘kolkatabookfair.net’ नाम से वेबसाइट इसके लिए चालू की गयी है ताकि लोग वर्चुअली भी इस मेले का लुत्फ उठा सके।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Horlicks drops ‘health’ label : अब हॉर्लिक्स नहीं है हेल्दी ड्रिंक !

नई दिल्ली : हॉर्लिक्स अब 'हेल्दी ड्रिंक' नहीं रह गई है। भारत सरकार के आदेश के बाद इसकी पैरेंट कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने कैटेगरी बदल आगे पढ़ें »

ऊपर