
कुल्लू : कुल्लू जिला की अति दुर्गम चोटी को फतह करने निकला पश्चिम बंगाल का एक ट्रैकिंग दल लापता हो गया है। बताया जा रहा है कि इस दल के 4 सदस्य लापता हो गए हैं। जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के चार सदस्य का ट्रैकिंग दल कुल्लू के माउंट अली रत्नी टिब्बा (5458 मीटर) को फतह करने के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। हालांकि, इस ट्रैकिंग पर निकले दल के दो सदस्य और एक रसोइया वाकेम (मलाणा के पास) वापस आ गए हैं। घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी गई है। ट्रैकिंग पर निकले लापता की पहचान अभिजीत बानिक (43), चिन्मय मंडल (43), दिबाश दास (37), बिनॉय दास (31) पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। लापता होने की सूचना मिलने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली और रेस्क्यू दल के अन्य सदस्य उनकी खोज में निकल गए हैं। वहीं रेस्क्यू दल को सेटेलाइट फोन भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, ताकि उन्हें पहाड़ी में लापता ट्रैकिंगों की खोज करने में आसानी हो सके।