
भाटपाड़ा : भाटपाड़ा नगरपालिका के 12 नंबर वार्ड के बांकड़ महल निवासी व्यवसायी सलाउद्दीन अंसारी उर्फ मुकुल की हत्या मामले में पुलिस ने गुरुवार की देर रात 4 और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके नाम ओमप्रकाश यादव, मोहम्मद मुमताज, मोहम्मद अजहरुद्दीन व दीपक मंडल बताये गये हैं। वहीं अब तक मुख्य अभियुक्त पंकज पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। मामले की छानबीन कर रही पुलिस ने इसके पहले मामले में 4 अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर उक्त अन्य अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी हुई है। शुक्रवार उन्हें बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया।